बदायूं के कस्बा उझानी में हर्षोल्लास के साथ निकली महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा
बदायूं के कस्बा उझानी में सोमवार साढ़े पांच बजे के आसपास महाराजा अग्रसेन जयंती शोभायात्रा भव्य रूप से निकाली गई। अग्रवाल सेवा समिति की देखरेख में बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा किला खेड़ा मौहल्ले से शुरू होकर मुख्य बाजार पहुंची तो सजातीय लोगों ने झांकियों पर जमकर पुष्प वर्षा की । वही कलाकारो ने करतब दिखाकर सभी का मन मोह लिया । शोभायात्रा शुरु होने पर समिति के लोगों ने अग्रसेन महाराज की झांकी का पूजन किया। इसके अलावा देवी - देवताओं की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं । बैंडबाजों की धुन पर सजातीय लोग जयकारे लगाते चल रहे थे। महिलाओं ने भी महाराज का गुणगान किया । शोभायात्रा में शामिल अग्रसेन महाराज के अनुयायियों को रास्ते में जलपान भी कराया गया। शोभायात्रा पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, मनीष चंद्र अग्रवाल, राजकुमार बंसल, नीलांशु अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।
जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)