लोकेशन सिवनी
संवाददाता हीरालाल डेहरिया
न्यूज नेशन एक्सप्रेस
सचिव अशोक दुबे ने किया लाखों का हुआ भ्रष्टाचार, पंचायत खाते में बचे 649 रूपए, क्या होगी कार्यवाही?
जिला सिवनी के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक लखनादौन की ग्राम पंचायत औरापानी से दिनांक12/03/2024 को जनसुनवाई में श्रीमति सन्तवती धुर्वे जनपद सदस्य, श्रीमति उमा डेहरिया उपसरपंच,श्री शिवकुमार काकोडिया पंच,श्रीमति रेवती बाई इनवाती पंच, श्रीमति गीताबाई करपे पंच,श्री दादूराम परते पंच, श्री गोविंद विश्वकर्मा पंच, श्रीमति सुमनलता बाई भलावी पंच, श्रीमति सरोज बाई उइके पंच, श्रीमति शीलवती बाई परते,पंच, श्रीमति शशि बाई परते पंच,श्री हंसराम परते ,श्री गोपाल परते, श्री उस्मान मरकाम, श्री नीलेश डेहरिया, श्री गंगाराम डेहरिया, श्री भगवानदास यादव, श्री होरी लाल परते, श्री उरदे उइके इत्यादि लोगो के दुवारा ग्राम पंचायत औरापानी की समस्या से कलेक्टर महोदय, जिला सीईओ महोदय, SDM महोदय को अवगत कराया गया
1-नाली निर्माण कार्य खापा, पंचायत चुनाव के समय राशि निकाल ली गई है परन्तु आज दिनांक तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है एवं कार्य अपूर्ण है
2-नल जल योजना भाग 02 में भी बिल्कुल कार्य नहीं हुआ है और राशि निकाल ली गई है, ग्राम औरापानी मैं नल जल योजना पाइपलाइन भाग 1एवं भाग 2के नाम से तकनीकी स्वीकृति कराकर भारी भरकम भ्रष्टाचार किया गया है, जबकि अभी तक नल जल योजना पाइप लाइन का काम अपूर्ण है।
3-ग्राम औरापानी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के नाम से अपने चहेते ठेकेदारों के खाते में राशि डालकर निकाल ली गई एवं शासकीय चबूतरा को तोड़कर साईड में 6कालम खड़े कर खाना पूर्ति की गई है,जिस जगह विधायक महोदय जी द्वारा भूमि पूजन किया गया था वहां नहीं बनाया जा रहा है, जिससे ग्राम वासियों को काफी समस्या हो रही है
4- ग्राम पंचायत भवन पुताई के नाम से फर्जी बिल लगाकर भारी भरकम भ्रष्टाचार किया गया है, जबकि ग्राम पंचायत भवन में किसी प्रकार की कोई पुताई कार्य नहीं किया गया है।
5-ग्राम पंचायत सचिव अशोक दुबे द्वारा अन्य व्यय के नाम से अपने चहेते ठेकेदारों/फर्म के नाम से फर्जी बिल लगाकर ग्राम विकास की राशि निकालकर दुरुपयोग किया जा रहा है,और क्या कुछ कहा जनप्रतिनिधियों ने सुनिये, सिवनी लखनादौन से संवाददाता हीरालाल डेहरिया की रिपोर्ट
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)