Ticker

10/recent/ticker-posts

पन्ना पुलिस द्वारा सिमरिया थाना क्षेत्र मे हुये अंधे हत्या कांड का 24 घंटे में किया खुलासा — दो आरोपी गिरफ्तार.


रोशनी आनंद वि. सिंह-पन्ना-

दिनांक: 13 नवम्बर 2025
स्थान: पन्ना, मध्यप्रदेश

*पन्ना पुलिस द्वारा सिमरिया थाना क्षेत्र मे हुये अंधे हत्या कांड का 24 घंटे में किया खुलासा — दो आरोपी गिरफ्तार* 

*शराब पार्टी के दौरान वाद-विवाद बना हत्या का कारण, मृतक का मोबाइल व हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद*

पन्ना पुलिस द्वारा थाना सिमरिया क्षेत्र में घटित एक अंधे हत्या कांड का खुलासा घटना के महज 24 घंटे के अंदर किया गया है। पुलिस ने अपनी तत्परता, सूझबूझ एवं तकनीकी साक्ष्यों के गहन विश्लेषण के माध्यम से घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का उद्देश्य, तरीका और घटनाक्रम का खुलासा किया है।
दिनांक 10-11 नवम्बर की मध्य रात्रि मे थाना सिमरिया क्षेत्रांतर्गत मोहन्द्रा–पटेरा मार्ग पर ग्राम जमुन्हा के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पाया गया।
मृतक की पहचान भगवानदास पाण्डेय, उम्र लगभग 45 वर्ष, निवासी ग्राम बिनती, थाना हटा, जिला दमोह के रूप में की गई। मृतक के गले में तौलिया बंधा हुआ था तथा शरीर पर चोट के निशान पाए गए। मृतक का मोबाइल फोन मौके से गायब था।
दिनांक 11.11.2025 को फरियादी अरविन्द पाण्डेय पिता छोटे लाल पाण्डेय (भाई) ने थाना सिमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई भगवानदास दमोह में कबोटा ट्रैक्टर एजेंसी में एजेंट के रूप में कार्यरत था और दिनांक 10.11.2025 को कार्य से दमोह से खमरिया के लिए निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा।
फरियादी द्वारा घटना के संबंध में हत्या की आशंका व्यक्त किए जाने पर थाना सिमरिया में अपराध क्रमांक 422/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री वंदना चौहान एवं एस.डी.ओ.पी. पवई श्रीमती भावना दांगी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिमरिया के नेतृत्व मे एक विशेष पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।
उक्त पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके का निरीक्षण कर वैज्ञानिक ढंग से साक्ष्य संकलन किया गया, आसपास के ग्रामीणों एवं संभावित साक्षियों से गहन पूछताछ की गई, मृतक की मोबाइल कॉल डिटेल्स एवं लोकेशन ट्रेस की गई सीसीटीवी फुटेज तथा मोबाइल नेटवर्क डेटा का विश्लेषण किया गया, तकनीकी साक्ष्यों एवं मानव खुफिया जानकारी के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई।
पुलिस टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन तलाशी एवं निगरानी रखी गई, जिसके परिणामस्वरूप घटना के अगले ही दिन, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
हत्या का कारण एवं घटनाक्रम जांच से यह तथ्य सामने आया कि मृतक भगवानदास पाण्डेय अपने कार्य से दिनांक 10.11.2025 को ग्राम खमरिया पहुँचा था, जहाँ से वह ट्रैक्टर संबंधित कार्य निपटाने के बाद ग्राम जमुन्हा निवासी बेडीलाल आदिवासी एवं लल्लू आदिवासी के पास गया था।
दोनों आरोपियों से उसकी पहले से जान-पहचान थी। तीनों ने मिलकर शाम को शराब का सेवन किया, इसी दौरान आपसी कहासुनी और विवाद हो गया। जब मृतक वहाँ से अपने घर जाने लगा, तब दोनों आरोपियों ने रंजिश व गुस्से में आकर उसका पीछा किया और रात करीब 12 बजे मोहन्द्रा–पटेरा मार्ग पर उसे रोककर लात-घूसों और पत्थर से मारपीट कर दी तथा बाद में गमछे से गला घोटकर हत्या कर दी।
इसके बाद दोनों ने मृतक का शव सड़क किनारे डालकर घटना को फांसी लगाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जिसमे असफल रहे, दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध साक्ष्य संकलित किए गए और उन्हें माननीय न्यायालय जे.एम.एफ.सी. पवई में पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- बेडीलाल पिता प्यारे लाल आदिवासी (उम्र 47 वर्ष), लल्लू पिता बखत आदिवासी (उम्र 35 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम बारी जमुन्हा, थाना सिमरिया

जप्त सामग्री- मृतक का एंड्रॉयड मोबाइल फोन (आसमानी रंग), घटना में प्रयुक्त पत्थर (रक्तरंजित)

सराहनीय योगदान- उक्त संपीर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक जे.पी. सिंह, उनि. जे.पी. अहिरवार (चौकी प्रभारी हरदुआ), योगेन्द्र गायकवाड़, स्मिता सिंह बघेल (चौकी प्रभारी मोहन्द्रा), सउनि. पूर्णानन्द मिश्रा, आर. नवीन चौरसिया एवं सिमिरया थान स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।