Ticker

10/recent/ticker-posts

बदायूं के नरऊ गांव में उझानी के नाले के गंदे पानी को जाने को लेकर 94 वें दिन भी कांग्रेसियों व ग्रामीणों का कृमिक अनशन जारी

बदायूं के नरऊ गांव में उझानी के नाले के गंदे पानी को जाने को लेकर 94 वें दिन भी कांग्रेसियों व ग्रामीणों का कृमिक अनशन जारी

बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के समीपवर्ती नरऊ गांव में लम्बे अरसे से उझानी नाले का गंदा पानी जा रहा है। जिससे किसानों की हजारों बीघा जमीन बेकार होने के साथ ही नलों का पानी दूषित हो गया है । जिससे गांव में बीमारियां फैल रही हैं। वहीं गांव में नाले का गंदा पानी जाने की ग्रामीण अधिकारियों से कई बार शिकायत भी कर चुके हैं। जब ग्रामीणों की समस्या का हल नहीं हुआ तो कांग्रेसी व ग्रामीण कृमिक अनशन पर बैठ गए। मंगलवार चार बजे के आसपास ग्रामीणों ने बताया कि उझानी से आ रहे नाले के इस गंदे पानी से उनकी हजारों बीघा जमीन बेकार होने के साथ ही नलों का पानी दूषित हो गया है ।नलों का पानी पीने से वह और उनके बच्चे बीमारी का शिकार हो रहे हैं। कांग्रेसियो व ग्रामीणों ने बताया उन्हें कृमिक अनशन करते हुए आज 94 वें दिन हो गए हैं और अब तक किसी भी अधिकारी ने सुध नहीं ली है। उन्होंने बताया जब तक उनकी समस्या का हल नहीं होगा तब तक वह कृमिक अनशन करते रहेंगे । इस अवसर पर मोतीराम कश्यप, भगवानदास जाटव, पातीराम जाटव, यादराम जाटव, फूल सिंह जाटव समेत कांग्रेसी मौजूद रहे ।


  जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं