Ticker

10/recent/ticker-posts

दो एएनएम ने लगाए चिकित्सा अधीक्षक पर गंभीर आरोप.


उझानी के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दो एएनएम ने चिकित्साधीक्षक समेत 6 लोगों पर लगाए गंभीर आरोप

उझानी । नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थयकर्मियों के बीच विवाद हो गया । वहीं एक पक्ष की एएनएम ने बताया कि विवाद के बीच चिकित्साधीक्षक डॉo आशीष शर्मा, एएनएम शकुंतला वर्मा, प्रीति मिश्रा, फार्मासिस्ट रोहित व दो अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट करने के साथ अश्लील हरकते की । जिसकी सीसीटीवी में फुटेज भी मौजूद होगी । वहीं कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया है। वहीं चिकित्साधीक्षक डॉo आशीष शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए एएनएम समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।

 जबकि एएनएम ने भी चिकित्साधीक्षक डॉ० आशीष शर्मा, एएनएम शकुंतला वर्मा, प्रीति मिश्रा, फार्मासिस्ट रोहित वर्मा के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। एक तरफा कार्यवाही से एएनएम व उनके परिजन हैरान हैं कि आखिर पुलिस ने किसके दबाब में एक तरफा कार्यवाही की है। वहीं एएनएम का कहना है कि एएनएम प्रीति मिश्रा बहादुरगंज में स्थित एच०डब्लू०सी अस्पताल पर ड्यूटी थी । वह ड्यूटी छोडकर आखिर क्या कर रहीं थीं । विवाद के बाद एएनएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व सीएमओ से चिकित्साधीक्षक समेत मारपीट करने व अश्लील हरकते करने वालों की शिकायत की है। वहीं लोगों का कहना है कि नगरीय स्वास्थ्य केंद्र न होकर अय्याशी का अडडा हैं जहां चिकित्साधीक्षक समेत स्टाफ पूरे दिन गप्पें लड़ाता है। वहीं लोगों का कहना है चिकित्साधीक्षक अपनी कुर्सी पर आराम फरमाते हुए शराब पीने के साथ ही हवा में सिगरेट का धुंआ उड़ाते रहते हैं। वहीं एएनएम ने बताया कि चिकित्साधीक्षक का एक प्राइवेट अस्पताल भी हैं जहां वह मरीजों को भेजने के लिए एएनएम व स्टाफ पर दबाब बनाते रहते हैं जिसकी वह कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत भी कर चुकी हैं।



 न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस से जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं