सरेनी (रायबरेली)। कमरे से भूसा निकालते समय शिक्षामित्र को सर्प ने डस लिया। शिक्षामित्र को लगा कि उसकी अंगुली में चोट लगी है।टिटनेस का इंजेक्शन लगवाकर वह निश्चिंत हो गए। हालत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई।
इस पूरे घटनाक्रम की पूरे क्षेत्र में व्यापक चर्चा है शिक्षामित्र भ्रम में थे कि उन्हें चोट लगी है और उन्होंने थिकनेस का इंजेक्शन भी समय पर लगवा लिया था उसके बावजूद उनकी मृत्यु के कारण परिजन हताश एवं परेशान हैं क्योंकि बच्चों की जिम्मेदारी उन पर ही थी l
कहिंजर के सुनील कुमार सिंह (58) प्राथमिक विद्यालय उमरापुर में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थे। बुधवार को सुबह कमरे से भूसा लेने के लिए गए थे, तभी उन्हें अंगुली में कुछ नुकीली चीज चुभने का अहसास हुआ। उन्होंने घाव पर डिटॉल लगाया। गांव में चिकित्सक से टिटनेस का इंजेक्शन लगवा लिया।
छोटी बड़ी सभी तरह की खबरों के लिए आप बने रहिए न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस के साथ आज अपना विज्ञापन बुक कारण अपने दुकान अपने स्कूल संस्थान आदि को जन जन तक पहुंचाएं