बदायूं के पिपरौल गांव के पास ई - रिक्शा व बाइक की भिडंत में ई रिक्शा में सवार महिला गंभीर रूप से घायल हुई
बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के पिपरौल गांव के पास रविवार एक बजे के आसपास ई - रिक्शा व बाइक की भिडंत हो गई। जिससे ई - रिक्शा में सवार थाना उझानी क्षेत्र के खजुरारा गांव की रहने वाली 25 वर्षीय अंगूरी देवी पत्नी राघवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गई । हादसे के बाद राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ जुट गई । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस घायल अंगूरी देवी को उझानी सीएचसी लेकर पहुंची । जहां चिकित्सको ने अंगूरी देवी की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया।
जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)