Ticker

10/recent/ticker-posts

बाइक सवार को बचाते समय कार पलटी, तीन घायल.


बाइक सवार को बचाते समय कार पलटी, तीन घायल

बदायूं के थाना सहसवान कस्बा सहसवान के मिर्जा टोला मौहल्ले के रहने वाले शीराज अपनी पत्नी फात्मा और तीन साल की बेटी के साथ मंगलवार को कार द्वारा बदायूं रिश्तेदारी में जा रहे थे । बताया जाता है तभी कौल्हाई गांव के पास बाइक को बचाते समय कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई । जिसमें 30 वर्षीय शीराज व उनकी पत्नी फात्मा व तीन वर्षीय बेटी घायल हो गई। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और कार को अपने कब्जे में ले लिया है।

 जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं