Ticker

10/recent/ticker-posts

श्री दुर्गादास उइके ने धनोरा में किया बारिश से खराब हुई फसलों का निरीक्षण

 


श्री दुर्गादास उइके ने धनोरा में किया बारिश से खराब हुई फसलों का निरीक्षण ।


बैतूल / विगत 2 दिवस क्षेत्र में हो रही असमायिक मूसलाधार बरसात और ओलावृष्टि के कारण बैतूल जिले में फसलों को हुए नुकसान से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

आज बैतूल हरदा हरसूद संसदीय क्षेत्र के संवेदनशील सांसद श्री दुर्गादास उइके ने ग्राम धनोरा में फसलों का अवलोकन कर कृषि विभाग के अधिकारियों तथा पटवारी एवं तहसीलदार को फसलों के संबंध में पूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा किसानों को आश्वस्त किया कि खराब हुई फसलों का मुआवजा उन्हे दिलाया जाएगा।


श्री उइके ने ग्राम पाढर में नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र भी क्षेत्रवासियो को समर्पित किया।

उन्होंने बताया की इस नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से क्षेत्र के आमजनों को सरकारी चिकित्सा सुविधाओ का लाभ प्राप्त होगा ।


इस दौरान विधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके,मंडल अध्यक्ष राजेश परते,दीपक उइके,आदर्श मालवीय,गलेंद्र राठौर एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे।




( आशीष पेंढारकर की रिपोर्ट )